Home दिल्ली 15 अगस्त को दिल्ली में करना था बड़ा हमला। पकड़ा गया बिदेशी...

15 अगस्त को दिल्ली में करना था बड़ा हमला। पकड़ा गया बिदेशी हथियारों का जखीरा। अलर्ट मोड़ पर मोदी की दिल्ली पुलिस।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक अंतरराज्यीय गनरनिंग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली पुलिस ने इस नेटबर्क से जुड़े 4 लोगों को गिरफ्तार किया है , चारों आरोपी दिल्ली और यू पी के रहने वाले हैं। दिल्ली पुलिस ने एक 39 वर्षीय व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी पर पहले ही से 50,000 रूपये का इनाम था। इन अपराधियों से 60 अत्याधुनिक बिदेशी हथियार,, 55 पिस्टलें और 60 जिन्दा कारतूस भी बरामद किये गए। ये अपराधी दिल्ली में 15 अगस्त को कोई बहुत बड़ा हमला करने वाले थे। इन हथियारों की खेप ऍमपी और मेबात से दिल्ली लायी गई थी। इन हथियारों में करीब 80 प्रतिशत हथियार विदेशों में बने हैं। पकडे गए अपराधियों का नेटवर्क मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब,, जम्मू -कश्मीर और दिल्ली तक फैला हुआ है।