Home दिल्ली आप नेता मनीष सिसोदिया को नहीं मिली जमानत,,अदालत ने कहा मनीष कर...

आप नेता मनीष सिसोदिया को नहीं मिली जमानत,,अदालत ने कहा मनीष कर सकता है सबूतों से छेड़छाड़।

दिल्ली हाईकोर्ट ने अरबों रूपए के शराब घोटाले मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है। मनीष ने दिल्ली हाई कोर्ट में अपनी जमानत के लिए एक याचिका दायर की थी। मनीष सिसोदिया के बारे में हाई कोर्ट ने कहा कि उनके राजनीतिक प्रभाव को देखते हुए बो सबूतों से छेड़छाड़ कर सकता है, इसकी आशंका बनी हुई है। इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। कोर्ट ने कहा कि निचली अदालत के आदेश में कोई किसी भी तरह की खामी नहीं है। इसलिए इनको जमानत नहीं दी जा सकती। जमानत याचिका खारिज की जाती है। अदालत के इस फैसले से आम आदमी पार्टी में कुछ बेचैनी का माहौल जरूर देखा गया है।