ज्ञानवापी विवाद पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक बहुत बड़ा बयान दिया है। योगी ने कहा कि ‘अगर कोई ज्ञानबापी मंदिर को मस्जिद कहेगा तो विवाद तो होगा ही। योगी ने कहा कि भगवान ने जिसको आँखें दी हैं , वो आँखें फाड़ कर देखें कि त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है,,ज्योर्तिलिंग हैं, देव प्रतिमाएं हैं ,,पूरी दीवारें चिल्ला-चिल्ला कर के कह रही हैं कि ये मंदिर है,,मस्जिद नहीं। ये सारी चीजें हमने रखीं हैं क्या—-? योगी ने कहा कि मुझे लगता है ये प्रस्ताब तो मुस्लिम समाज की तरफ से आना चाहिए था कि साहब ये हमारे पूर्बजों से एक ऐतिहासिक गलती हुई है। और अब हम चाहते हैं,, कि उस गलती का पूर्ण समाधान हो।