नई दिल्ली / नागपुर ; केंद्रीय सड़क ,परिबहन वा राजमार्ग मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ नेता श्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वो कुंएं में डूब कर मर जाएंगे , लेकिन कांग्रेस पार्टी में कभी नहीं जाएंगे। गडकरी ने कहा कि कांग्रेस के एक बड़े नेता ने उन्हें एक बार कांग्रेस में शामिल करवाने की नाकाम कोशिश थी। इसके जवाब में उन्होंने कहा था, कि वो कॉंग्रेस पार्टी का सदस्य बनने की बजाय कुएं में डूबना पसंद करेंगे, लेकिन कांग्रेस पार्टी में कभी शामिल नहीं होंगे। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस के 60 साल के शासन काल में हुए कार्यों की तुलना में भाजपा की मोदी सरकार ने पिछले नौ साल में देश में कांग्रेस से दोगुना काम किया है। नितिन गडकरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर महाराष्ट्र के भंडारा में एक विशाल जन सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस के दिवंगत नेता श्रीकांत जिचकर को भी याद किया। गडकरी ने कहा कि जिचकर ने एक बार मुझसे कहा था कि आप एक बहुत अच्छे पार्टी कार्यकर्ता और सशक्त नेता हैं। अगर आप कांग्रेस में शामिल हो जाते हैं, तो आपका भविष्य बहुत अधिक उज्ज्वल हो जाएगा। लेकिन मैंने उनसे कहा था कि मेरा कांग्रेस में जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता। क्योंकि मेरा भारतीय जनता पार्टी और उसकी विचारधारा में गहरा और मजबूत भरोसा है। और मैं इसके लिए काम करना जारी रखूंगा। बेशक मुझे भाजपा में कोई बड़ा पद मिले या ना मिले। मैं सारी ज़िंदगी,,मरते दम तक इसी पार्टी में ही रहूंगा।