Home राजनितिक 26 पार्टियों के विपक्ष की अगली मीटिंग महाराष्ट्र में ...

26 पार्टियों के विपक्ष [ I.N.D.I.A ] की अगली मीटिंग महाराष्ट्र [मुंबई ]में जहाँ विपक्ष की एक भी पार्टी सत्ता में नहीं,,,,

26 दलों को मिलाकर बना विपक्षी गठबंधन (I.N.D.I.A) की अगली बैठक 25 और 26 अगस्त को मुंबई में होगी। गठबंधन के सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि गठबंधन की तीसरी बैठक कांग्रेस के समर्थन से शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी [शरद पवार गुट] के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जाएगी। यह पहली बार है कि विपक्ष की बैठक ऐसे राज्य में होने जा रही है , जहां INDIAN NATIONAL DEVELOPMENT EXCLUSIVE ALLIANCE (I.N.D.I.A) में शामिल कोई भी दल सत्ता में नहीं है। अब इसे भाग्य का खेल कहें या फिर विपक्षी पार्टियों के अच्छे-बुरे कर्मों का फल। इसे वक़्त पर छोड़ देते हैं।