Home दिल्ली राहुल गाँधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट की रोक,, सजा होगी या...

राहुल गाँधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट की रोक,, सजा होगी या घटेगी या फिर राहुल गाँधी होंगे बा-इज्जत बरी —–?

भले ही राहुल गाँधी की सजा पर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी हो,,लेकिन ये कोर्ट का आखिरी फैसला नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने रोक तो दो साल की अधिकतम सजा पर लगाईं है, राहुल गाँधी को बा-इज्जत बरी नहीं किया है। इसलिये कांग्रेस को ज्यादा खुश नहीं होना चाहिये,,जब तक माननीय सुप्रीम कोर्ट अपना आखिरी फैसला ना सुना दे। हो सकता हैं माननीय सुप्रीम कोर्ट राहुल गाँधी को हुई दो साल की अधिकतम सजा को घटा कर एक साल कर दे या फिर 6 महीने कर दे। तब ऐसी स्थिति में राहुल गाँधी और कांग्रेस का क्या होगा। एक बात आपको यहाँ बताते चलें कुछ समय पहले राहुल गाँधी ने अमेरिका में कहा था कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है ,, जबकि आज राहुल गाँधी सुप्रीम कोर्ट की उनकी दो साल की अधिकतम सजा पर रोक के बाद कह रहे हैं कि भारत में लोकतंत्र की जीत हुई है।कुछ राजनितिक पंडित अब ये कहने लग गए हैं कि 2024 के आम चुनाब में मोदी बनाम राहुल गाँधी आमने सामने होंगे। लेकिन आपको बता दें कि आम चुनाबों में अभी करीब आठ महीनों का बक्त है और इस बीच राहुल गांधी का आमना सामना सुप्रीम कोर्ट में होंना अभी बाकी है ,, माननीय सुप्रीम कोर्ट ने उनको गुजरात हाई कोर्ट में हुई दो साल की अधिकतम सजा पर रोक लगाईं है ,, ना कि उनको बा -इज्जत बरी किया है। हालांकि गुजरात कोर्ट ने राहुल गाँधी को माफ़ी मांग कर मामले को खत्म करने के लिए बक्त दिया था ,, लेकिन राहुल गाँधी ने ये कह कर माफ़ी मांगने से इंकार कर दिया था कि वो राहुल गाँधी हैं बीर साबरकर नहीं। और गाँधी माफ़ी नहीं मांगते। अब ये देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट राहुल गाँधी को माफ़ी मांगने के लिए कहेगा या फिर बा -इज्जत बरी कर देगा। इस बात का उत्तर भविष्य देगा ,हम और आप नहीं और ना ही कांग्रेस ——?