Home हिमाचल अगले 24 घंटे हिमाचल के लिए चिंताजनक,, जोरदार बारिश होने की...

अगले 24 घंटे हिमाचल के लिए चिंताजनक,, जोरदार बारिश होने की आशंका

हिमाचल प्रदेश में पिछले 30 घंटे से लगातार भारी बारिश जारी है। अकेले ऊना जिले में ही 228 MM रिकार्ड बारिश दर्ज की गई है। और आने वाले 24 घंटे हिमाचल के लिए बहुत ज़्यादा संबेदनशील हैं। प्रदेश में आज फिर दोबारा रेड अलर्ट जारी किया गया है। इनमें खाश तौर पर कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सोलन, शिमला, सिरमौर में ऑरेंज अलर्ट और लाहौल स्पीति में येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुखु ने अपने सोसल मिडिया अकाउंट पर आ कर जनता को सम्बोधित करते हुए कहा , कि जनता अति संबेदनशील इलाकों में ना जाए ,वा अपने और अपने परिबार का विशेष ध्यान रखें ,,उन्होंने कहा कि आने वाले 24 घंटों के लिए प्रदेश बाशी शतर्क रहें।