Home अपराध दिल्ली में हुए अरबों के शराब घोटाले के केस में दिल्ली के...

दिल्ली में हुए अरबों के शराब घोटाले के केस में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री की सम्पत्ति कुर्क।

नई दिल्ली ; भारतीय प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने शुक्रवार को दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता वा दिल्ली के पूर्ब उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और अन्य की 52.24 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है। ED ने आबकारी नीति में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में अभी तक कुल 13 आरोपी नामजद किये हैं। इनमें 13 वें आरोपी की गिरफ्तारी बीती 6 जुलाई को मशहूर व्यवसायी दिनेश अरोड़ा की हुई। आपको बता दें कि मनीष सिशोदिया अभी तक जेल में ही बंद हैं ,उनकी दो बार जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी है।